Staph Infection in Hindi: स्टैफ इंफेक्शन स्टैफिलोकोकस नामक बैक्टीरिया से फैलने वाली बीमारी है। साइंटिफिक रिसर्च के मुताबिक, इस बैक्टीरिया के 30 से अधिक प्रकार के लक्षण होते हैं। इनमें स्टैफिलोकोकस ऑरियस सबसे आम है। आमतौर पर स्टैफ इंफेक्शन के कारण स्किन और कोमल ऊतकों पर सूजन और फोड़े हो जाते हैं। यह बैक्टीरिया फेफड़ों, पाचन तंत्र और खून समेत शरीर के अन्य भागों में भी फैल सकता है। वैसे तो स्टैफ इंफेक्शन आम है लेकिन कई बार यह एक बड़ी समस्या का कारण बन सकता है।
आपकी त्वचा पर स्टैफ इंफेक्शन के लक्षण
एक्सपर्ट का मानना हैं कि सामान्यतौर पर स्टैफ इंफेक्शन आपकी स्किन को प्रभावित करता है। इसके बैक्टीरिया जब आपके शरीर में प्रवेश करते हैं, तब इसके लक्षण उत्पन्न जन्म लेते हैं। इससे त्वचा पर सूजन और शरीर में तरल पदार्थ पैदा होने लगता है।
दर्दनाक फोड़ें
आमतौर पर बालों के रोमों में दर्दनाक फोड़े बन जाते हैं। बाद में ये फोड़े फूट सकते हैं, जिससे मवाद निकल सकता है। यह फोड़े अक्सर आपके चेहरे, गर्दन, बगल और जांघों पर बनते हैं। त्वचा पर इस इंफेक्शन के कारण घाव कर देता है। यह संक्रमण सेल्युलाइटिस का कारण बन सकता है। जिसके कारण दर्दनाक, सूजन और लाल त्वचा बन सकती है।
इम्पेटिगो (Impetigo)
इम्पेटिगो एक हल्का स्टैफ संक्रमण है जो ज्यादातर 2-5 साल के बच्चों में होता है। इस संक्रमण के कारण अक्सर मुंह और नाक के आसपास या अंगों पर लाल, खुजलीदार घाव विकसित हो जाते हैं।
स्किन सिंड्रोम
इसे रिटर रोग के रूप में भी जाना जाता है। यह त्वचा संक्रमण सबसे अधिक नवजात शिशुओं में होता है। इस सिंड्रोम की शुरुआत बुखार से होती है। इस संक्रमण के कारण 24-48 घंटों के भीतर नवजात की कोमल त्वचा पर लाल धब्बे बन जाते हैं। जो बाद में फफोले बन जाते हैं और जिससे मवाद निकलता है।
फॉलिकुलिटिस (Folliculitis)
फॉलिकुलिटिस संक्रमण हानिकारक नहीं है। इसमें आमतौर पर त्वचा पर बालों के रोम में सूजन आ जाती है। यह स्टैफिलोकोकस ऑरियस के कारण होता है। इसमें त्वचा पर चकत्ते या छोटे उभार बन जाते हैं, मुँहासे जैसे हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Hair Loss and Hair Fall: क्या शैम्पू के इस्तेमाल से हेयर लॉस या हेयर फॉल होता है, एक्सपर्ट से जानिए
Disclaimer: इस लेख में लिखी गई सलाह और सुझाव केवल सामान्य जानकारी है। ऐसे में अगर आपको किसी प्रकार की परेशानी है या आपके कुछ सवाल है तो डॉक्टर से परामर्श अवश्य करें।
Healthdunia.com पर पढ़े ताज़ा हेल्थ न्यूज़ (Healthhindi News), फिटनेस टिप्स (Fitness Tips Hindi), ब्यूटी टिप्स (Beauty Tips Hindi), घरेलू उपचार (Home Remedies in Hindi), पेरेंटिंग टिप्स (Parenting Tips in Hindi), बीमारी (Disease in Hindi) से जुड़ी हर खबर।