Medulloblastoma Disease in Hindi: अमेरिका के मशहूर टीवी होस्ट और पूर्व एनएफएल स्टार माइकल स्ट्रहान की बेटी इसाबेला स्ट्रहान को दुर्लभ और घातक मस्तिष्क ट्यूमर होने की खबर आ रही है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माइकल की 19 साल की बेटी इसाबेला को मेडुलोब्लास्टोमा नामक घातक बीमारी हो गई है। यह जानकारी इसाबेला ने खुद ही एक टीवी शो के माध्यम से दी हैं।
जानकारी के मुताबिक, इसाबेला ने अपने पिता के शो गुड मॉर्निंग अमेरिका पर यह जानकारी दी है। इस दौरान उनके पिता माइकल स्ट्रहान के साथ उनके को -एंकर रॉबिन रॉबर्ट्स भी मौजूद थे। उन्होंने ने इंटरव्यू में बताया कि इस बीमारी के लक्षण प्रकट होने के कुछ ही सप्ताह बाद उन्हें इसका पता चला था। शायद वह अक्टूबर माह का अंत था जब उन्हें मालूम हुआ कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर है। बीमारी से ग्रस्त होने के बाद उन्हें सिरदर्द, मतली और सीधे नहीं चल पाने की समस्या होने लगी। कई बार खून बहने की समस्या भी हुई। तभी परिजनों ने उन्हें मेडिकल हेल्प लेने के लिए तैयार किया।
इसाबेला ने बताया कि जब उन्होंने एमआरआई और दूसरी जाँच कराई तो उन्हें डॉक्टरों ने मस्तिष्क के पिछले हिस्से में 4 सेंटीमीटर का ट्यूमर होने की बात बताई। तेजी से बढ़ते इस ट्यूमर को हटाने के लिए इसाबेला की तुरंत सर्जरी की गई। वहीं, करीब छह हफ्तों तक उन्हें रेडिएशन किया गया।
सर्जरी और रेडिएशन थेरेपी लेने के बाद इसाबेला ने कहा कि वह अब अच्छा महसूस कर रही है। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि वह फरवरी माह की शुरुआत में कीमोथेरेपी कराएगी। इस बीमारी से उभरने के अनुभवों को वह अपने यूट्यूब चैनल पर साझा करेगी। जिसके लिए वह बहुत उत्साहित हैं।
वहीं, अमेरिकी स्टार माइकल स्ट्रहान ने बेटी की इस बीमारी के बारे में गुड मॉर्निंग अमेरिका को बताया कि यह अभी भी एक डरावना सपना है। वहीं, अभी भी बहुत कुछ सहना बाकी है। इससे उबरने का अनुभव साझा नहीं किया जा सकता।
मेडुलोब्लास्टोमा (Medulloblastoma) क्या है?
बता दें कि मेडुलोब्लास्टोमा एक सेंट्रल नर्वस सिस्टम ट्यूमर होता है। जो कि इंसान के मस्तिष्क या रीढ़ की हड्डी में पाया जाता है। ये ट्यूमर अक्सर सेरिबैलम में दिखाई देते हैं। जो सिर के पीछे स्थित मस्तिष्क में होता है। यह ट्यूमर बहुत तेजी से बढ़ता है। वैसे तो यह कैंसर आमतौर पर मस्तिष्क में बनता है, लेकिन यह पूरे सेंट्रल नर्वस सिस्टम और विशेष रूप से रीढ़ की हड्डी में फैल सकता है। इसके अधिकांश मामले युवाओं में देखें गए है।
मेडुलोब्लास्टोमा कैंसर के लक्षण
यदि किसी व्यक्ति के सेरिबैलम या मस्तिष्क के पीछे मेडुलोब्लास्टोमा है, तो उन्हें सिर में अधिक दबाव हो सकता है। इस स्थिति को को हाइड्रोसिफ़लस कहा जाता है। इस दौरान मतली होना, उल्टी आना, सिरदर्द, भ्रम होना या धुंधला दिखाई देना आदि लक्षण नजर आते है। अंत में यह बीमारी इंसान की रीढ़ तक पहुंच जाता है। तब लोगों को अपने अंगों में कमजोरी या रीढ़ की हड्डी में दर्द महसूस हो सकता है।
Disclaimer: इस लेख में लिखी गई सलाह और सुझाव केवल सामान्य जानकारी है। ऐसे में अगर आपको किसी प्रकार की परेशानी है या आपके कुछ सवाल है तो डॉक्टर से परामर्श अवश्य करें।
Healthdunia.com पर पढ़े ताज़ा हेल्थ न्यूज़ (Healthhindi News), फिटनेस टिप्स (Fitness Tips Hindi), ब्यूटी टिप्स (Beauty Tips Hindi), घरेलू उपचार (Home Remedies in Hindi), पेरेंटिंग टिप्स (Parenting Tips in Hindi), बीमारी (Disease in Hindi) से जुड़ी हर खबर।