Indigo Plant Benefits: सफ़ेद बालों को नैचुरल तरीके से बनाएं काले, ऐसे करें उपयोग

Shyam Dangi

आज की स्ट्रेसफुल लाइफ में छोटी उम्र में बालों का सफ़ेद होना एक बड़ी समस्या है। कई बच्चों के तो बेहद कम उम्र में बाल सफ़ेद हो जाते हैं, जिसकी वजह से उन्हें हीनभावना से गुजरना पड़ता है। ऐसे में हम आपको बालों को नैचुरल तरीके से बालों को काला करने का तरीका बता रहे हैं। वैसे तो आज बालों को डाई करने के कई केमिकल्स उपलब्ध है।

लेकिन यदि प्राकृतिक तरीके से अपने बालों को रंगना चाहते हैं तो इंडिगो पाउडर का इस्तेमाल करें। इंडिगो को आयुर्वेद में नील या नीलिनी के नाम से जाना जाता है। चरक संहिता में भी इसके उपयोग के बारे में उल्लेख मिलता है। यह अफ्रीका, वियतनाम और भारत समेत कई देशों में पाया जाता है। हजारों सालों से इसका उपयोग आयुर्वैदिक औषधि के रूप में किया जाता रहा है। पुराने समय में इसका उपयोग जख्मों को भरने के लिए, स्किन ट्रीटमेंट और डाइजेशन सिस्टम को इम्प्रूव करने के लिए किया जाता रहा है। वहीं, बालों को काला करने के लिए इसका उपयोग आज भी किया जाता है। आजकल हेयर प्रोडक्ट्स में इसका उपयोग तेजी से किया जाने लगा है।

इंडिगो का उपयोग क्यों करें?
आयुर्वेद के मुताबिक, इंडिगो 100 फीसदी केमिकल फ्री होता है। आमतौर पर जो बाजार के जो डाई हम इस्तेमाल करते है उनमें अमोनिया, पैराबेन्स और सल्फेट्स होते हैं। जो बालों के लिए बहुत ज्यादा है हानिकारक होते हैं। वहीं, इनकी तुलना में इंडिगो पूरी तरह से प्राकृतिक उत्पाद है। इसमें कोई हानिकारक केमिकल नहीं होते हैं। जो आपके बालों को नुकसान पहुंचाता है।

बालों में मजबूती आती है
इंडिगो के उपयोग से बालों में चमक और मजबूती आती है। वहीं इसके उपयोग से सिर की चमड़ी भी हेल्दी होती है। इंटनेशनल जर्नल ऑफ़ ट्रायोलॉजी (International Journal of Trichology) की एक स्टडी के मुताबिक, नैचुरल हेयर डाई का उपयोग करने से बालों की फॉलिक्युलर स्ट्रेंथ और टेक्सचर बढ़ती है। वहीं, इससे किसी तरह का नुकसान नहीं होता है।

इंडिगो को इस्तेमाल कैसे करें?
इसके लिए शुद्ध इंडिगो पाउडर का इस्तेमाल करें। डाई से पहले कांच के बाउल, प्लास्टिक स्पूंज, प्लास्टिक रबर ग्लव्स, शॉवर कैप और पुराना टॉवेल कलेक्ट कर लें। सबसे पहले बालों को शैम्पू से अच्छी तरह धो लीजिए। ताकि बालों का तैलीयपन हट जाए। इसके बाद इंडिगो पाउडर को कांच के बाउल की पानी मदद से पेस्ट बना लें। ग्लव्स पहनकर अच्छी तरह पेस्ट को फेंट लें। इसके बाद ब्रश की मदद से बालों में डाई करें। जड़ से सिरे तक बालों को अच्छी डाई करें। अब इसके बाद शॉवर कैप पहनकर 1 घंटे तक इंतज़ार करें। इसके बाद बालों को पानी से अच्छी तरह धो लीजिए। बालों को धोने के लिए हमेशा माउली शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें।

Author

  • Shyam Dangi

    Shyam Dangi is a content writer and editor for over 12 years. He specialises in writing on a variety of topics such as wellness, lifestyle, beauty, technology and fashion. His current focus is on creating factually correct and informative stories for readers.

    View all posts

Shyam Dangi is a content writer and editor for over 12 years. He specialises in writing on a variety of topics such as wellness, lifestyle, beauty, technology and fashion. His current focus is on creating factually correct and informative stories for readers.

Leave a comment