Dengue Fever Signs: डेंगू बुखार हो सकता है जानलेवा, इन शुरुआती लक्षणों को न करें नज़रअंदाज़

Photo of author

By healthdunia.com

Dengue Fever Signs : बरसात के मौसम में अक्सर बच्चों, वयस्कों और बुजुर्गों में डेंगू के केस बढ़ जाते हैं। दरअसल, डेंगू की बीमारी एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से होती है। डेंगू से बचने के लिए आपको फुल बाजू के कपड़े पहनने चाहिए। इसके अलावा मच्छरों को पैदा होने से रोकने के लिए भी आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपके आसपास पानी जमा न हो। इसके लिए कूलर की साफ सफाई रखें तथा घर के आस पास के गड्ढों में पानी जमा ना होने दें। साथ ही डेंगू से बचने के लिए आपको मच्छर से बचाव की क्रीम और मच्छरदानी का इस्तेमाल करना चाहिए।

खतरनाक है डेंगू बुखार (Dengue fever is dangerous)


डेंगू एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से होता है। चित्र: फ्रीपिक

डेंगू बुखार काफी खतरनाक होता है, जो कई बार जानलेवा बन जाता है। दरअसल, डेंगू एक ऐसी बीमारी है जिसमें पहली बार संक्रमित होने पर कई लोगों में इसके संकेत या लक्षण नज़र नहीं आते है। एक्सपर्ट के मुताबिक, डेंगू फीवर अचानक ही होता है जो करीब 7-10 दिनों तक रहता है। यह मरीज को पूरी तरह जकड़ लेता है। सामान्य लगने वाली यह बीमारी कुछ समय बाद गंभीर हो जाती है, जिसमें कई मामलों में इंसान की जान भी जा सकती है।

डेंगू के सामान्य लक्षण (Dengue Symptoms In Hindi)

डेंगू होने पर शरीर में होने वाले संकेतों पर खास ध्यान रखना चाहिए। इन लक्षणों से ही डेंगू का अंदाजा लगाया जा सकता है। डेंगू होने पर मरीज़ को तेज बुखार, लगातार सिरदर्द, आंखों में दर्द, शरीर में दर्द, सूजन और जोड़ों में दर्द जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।

  • तेज बुखार (Fever)

तेज़ बुखार डेंगू के सबसे प्रारंभिक लक्षणों में से एक है। जब कभी आप डेंगू की चपेट में आते हैं तो सबसे पहले तेज बुखार के साथ-साथ मरीज को भयंकर सिर दर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द की समस्या होती है। शुरुआत में यह सामान्य फ्लू जैसे लक्षण प्रतीत होते हैं, लेकिन अगर लगातार यह लक्षण बने रहे हैं तो आपको डेंगू से संबंधित अपनी जांच करा लेनी चाहिए।

  • चकत्ते (Rashes)

जब भी कोई व्यक्ति डेंगू वायरस की चपेट में आता है तो उसके शरीर पर एक खास तरह का बदलाव दिखाई देता है। डेंगू बुखार की शुरुआत के दो से पांच दिन के बाद शरीर पर दाने दिखाई पड़ते हैं। यह दाने पूरे शरीर पर या किसी एक जगह में भी हो सकते हैं। डेंगू से पीड़ित होने पर अक्सर त्वचा पर छोटे, लाल धब्बे या पैच बन जाते हैं। बुखार के दौरान किसी भी असामान्य चकत्ते होने पर आपको समय से डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। शरीर पर इस तरह के चकत्ते  डेंगू का संकेत हो सकते हैं।

  • आंखों में दर्द, मतली या उल्टी (Eye Pain, Nausea or Vomiting)

डेंगू के मरीज को कुछ अन्य लक्षणों का सामना भी करना पड़ सकता है। जैसे आंखों में दर्द होना, मतली, उल्टी और नाक या मसूड़ों से हल्का रक्तस्राव भी डेंगू के संकेत हैं। डेंगू का अगर सही समय पर इलाज नहीं किया जाये तो यह बढ़कर डेंगू रक्तस्रावी बुखार या डेंगू शॉक सिंड्रोम में बदल सकता है। वहीं, लापरवाही करने पर डेंगू जीवन के लिए खतरा भी बन सकता है।

Disclaimer: इस लेख में लिखी गई सलाह और सुझाव केवल सामान्य जानकारी है। ऐसे में अगर आपको किसी प्रकार की परेशानी है या आपके कुछ सवाल है तो डॉक्टर से परामर्श अवश्य करें।

Healthdunia.com पर पढ़े ताज़ा हेल्थ न्यूज़ (Healthhindi News), फिटनेस टिप्स (Fitness Tips Hindi), ब्यूटी टिप्स (Beauty Tips Hindi), घरेलू उपचार (Home Remedies in Hindi), पेरेंटिंग टिप्स (Parenting Tips in Hindi), बीमारी (Disease in Hindi) से जुड़ी हर खबर।

Leave a comment