Site icon HealthDunia

Testosterone Booster: सेक्स हार्मोन टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने के लिए अपनाएं ये तरीके, डाइट में शामिल करें ये हेल्दी फूड्स

टेस्टोस्टेरोन की कमी का असर फिजिकली और मेंटली हेल्थ पर पड़ता है। चित्र: फ्रीपिक

Testosterone Booster: टेस्टोस्टेरोन को सेक्स हार्मोन के रूप में जाना जाता है। यह आपकी सेक्स ड्राइव को बेहतर करने के लिए जिम्मेदार है। इसकी कमी के कारण आपकी सेक्स लाइफ बिगड़ सकती है। बता दें कि बढ़ती उम्र के साथ पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का लेवल धीरे-धीरे कम होने लगता है। वहीं, हेल्दी टेस्टोस्टेरोन हार्मोन भी घट जाता है। साइंटिफिक स्टडी के मुताबिक, हेल्दी टेस्टोस्टेरोन हार्मोन हार्ट डिसीज, डायबिटीज और मोटापा के खतरे को कम करता है। तो आइए जानते हैं टेस्टोस्टेरोन हार्मोन के स्तर को बढ़ाने के लिए अपनी डाइट में किन चीजों को शामिल करें?

टेस्टोस्टेरोन हार्मोन की कमी के लक्षण

टेस्टोस्टेरोन हार्मोन की कमी का असर शरीर की फिजिकली और मेंटली हेल्थ पर पड़ता है। इसकी कमी के प्रमुख लक्षण इस प्रकार है-

 

पुरुषों को औरतों से अलग बनाता है

पुरुषों को औरतों से अलग बनाने के लिए टेस्टोस्टेरोन हार्मोन ही जिम्मेदार होता है।

टेस्टोस्टेरोन हार्मोन के लिए जिम्मेदार न्यूट्रिएंट्स

इसके लिए विटामिन डी, जिंक और ओमेगा-3 फैटी एसिड तत्व जिम्मेदार होते हैं।

ओमेगा-3 फैटी एसिड- इसकी पूर्ति के लिए हफ्ते में एक या दो बार सामन या दूसरी मछलियों का सेवन करना चाहिए। अगर आप वेजेटेरियन है तो इसकी पूर्ति के लिए पटसन के बीज, चिया बीज या अखरोट का सेवन करें।

विटामिन-डी- इसके लिए अंडे के पीले हिस्से का सेवन करें।
जिंक- काजू, कद्दू के बीज, मशरूम, रेड मीट, बीन्स और नट्स का सेवन करें।

ये भी पढ़ें: Dengue Fever Signs: डेंगू बुखार हो सकता है जानलेवा, इन शुरुआती लक्षणों को न करें नज़रअंदाज़

Disclaimer: इस लेख में लिखी गई सलाह और सुझाव केवल सामान्य जानकारी है। ऐसे में अगर आपको किसी प्रकार की परेशानी है या आपके कुछ सवाल है तो डॉक्टर से परामर्श अवश्य करें।

Healthdunia.com पर पढ़े ताज़ा हेल्थ न्यूज़ (Healthhindi News), फिटनेस टिप्स (Fitness Tips Hindi), ब्यूटी टिप्स (Beauty Tips Hindi), घरेलू उपचार (Home Remedies in Hindi), पेरेंटिंग टिप्स (Parenting Tips in Hindi), बीमारी (Disease in Hindi) से जुड़ी हर खबर।

Author

  • Shyam Dangi is a content writer and editor for over 12 years. He specialises in writing on a variety of topics such as wellness, lifestyle, beauty, technology and fashion. His current focus is on creating factually correct and informative stories for readers.

    View all posts
Exit mobile version